श्रीलंका ने दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
NZ VS SL 2nd ODI: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका (NZ VS SL 2nd ODI) ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। बता दें मैच में बारिश की खलल के चलते दोनों पारियों को 47-47 ओवर का कर दिया गया था। जिसके कारण मैच का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला।
न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से दी मात:
श्रीलंका की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 209 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के तरफ से स्पिनर वेंडरसे और महेश तीक्षणा ने 3-3 विकेट चटकाए। श्रीलंका की टीम ने सात विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने चोट के बावजूद मैच जिताऊ पारी खेली। एक समय श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 100 रनों से पहले ही गंवा दिए थे।
मार्क चैपमैन ने 76 रन बनाए:
न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस मैच में कम लक्ष्य के बावजूद श्रीलंका की टीम को जोरदार टक्कर दी। कीवी टीम के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन मार्क चैपमैन ने बनाए। चैपमैन ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसके चलते कीवी टीम अपने स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा पाई। जबकि युवा बल्लेबाज़ मिच हे ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन श्रीलंका ने इस मैच में तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया।
सीरीज में बनाया 2-0 से अजेय बढ़त:
श्रीलंका की टीम ने इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। पहले मैच में श्रीलंका ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम 3 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। इस सीरीज का आखिरी मैच 19 नवंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम