NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल
NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम (NZ vs ENG) ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराकर बड़ा झटका दिया है। इस मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में युवा ऑलराउंडर जैकब बेथल ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। जबकि जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास:
जो रूट का ये टेस्ट क्रिकेट में 150वां मुकाबला था। रूट इस मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 23 रन बनाकर इतिहास रच दिया। रूट ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर सचिन तेंदुलकर की मुहर लगी थी।
सचिन से आगे निकले रूट:
बता दें सचिन तेंदुलकर के कई बड़े रिकार्ड्स को तोड़ चुके रूट ने एक बार फिर बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने सचिन के चौथी पारी के सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में चौथी पारी में 1625 रन बनाए हैं। जबकि जो रूट के नाम चौथी पारी में 1630 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्थान पर संयुक्त रूप से एलिस्टर कुक और ग्रीम स्मिथ (1611 रन) मौजूद है।
इंग्लैंड की धमाकेदार जीत:
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम जीत की पटरी पर वापस लौट चुकी है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन पाई। इंग्लैंड को 104 रनों का टारगेट मिला था, जिसको मेहमान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा
.