राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

न्यूज़ीलैंड पर मंडराया हार का खतरा, इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने दिखाया दम

NZ vs ENG 1st Test: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों...
12:36 PM Nov 30, 2024 IST | Surya Soni

NZ vs ENG 1st Test: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। कीवी टीम (NZ vs ENG 1st Test) पर अपनी ही सरजमीं पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल समाप्ति तक न्यूज़ीलैंड ने 155 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं।

न्यूज़ीलैंड पर मंडराया हार का खतरा:

बता दें इस मैच की पहली पारी में कीवी बल्लेबाज़ों ने 348 रन बनाए थे। उसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 499 रनों तक पहुंची। इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड की टीम पर 151 रनों की बढ़त बनाई हैं। इस मैच में अब कीवी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा हैं। फिलहाल न्यूज़ीलैंड का दूसरी पारी में स्कोर 155 रनों पर छह विकेट हो गया हैं। न्यूज़ीलैंड के पास अब सिर्फ चार रनों की बढ़त हैं, जबकि उसके सिर्फ चार विकेट बाकी बचे हैं।

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने दिखाया दम:

क्राइस्टचर्च की पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने मेजबान टीम से अच्छा प्रदर्शन किया हैं। पहले न्यूज़ीलैंड को 348 रनों पर समेटा था। उसके बाद दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाज़ों का हाल बेहाल नज़र आ रहा हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में छह कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं। बल्लेबाज़ी में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में हैरी ब्रुक्स ने 171 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि कप्तान स्टोक्स 80 रन बनाकर आउट हुए।

रूट नहीं खोल पाए खाता:

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए एक बार निराशाजनक रही। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट का यह 150वां टेस्ट मुकाबला हैं। इस मैच में वो पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन उनके बाद टीम को ब्रुक्स और स्टोक्स ने संभाला। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पीसीबी को दिया बड़ा झटका, PSL में नहीं खेलेंगे इंग्लिश खिलाड़ी

Tags :
Harry Brook hundredNew Zealand vs Englandnz vs engNZ vs ENG 1st Testollie pope fifty
Next Article