• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Paris Olympics 2024 दमदार पंचो से निखत जरीन ने जर्मनी की क्लोएट्जर को चटाई धूल, अब चीन की इस दिग्गज मुक्केबाज़ से होगा सामना

Paris Olympics 2024 भारत के लिए ओलंपिक खेल को लेकर एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि दो बार की विश्व चैंपियन और भारत की स्टार महिला बॉक्सिंग (Boxing) खिलाड़ी निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने रविवार को...
featured-img

Paris Olympics 2024 भारत के लिए ओलंपिक खेल को लेकर एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि दो बार की विश्व चैंपियन और भारत की स्टार महिला बॉक्सिंग (Boxing) खिलाड़ी निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने रविवार को जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएत्ज़र (Maxi Carina Kloetzer) को 5-0 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की और इसी के साथ महिला बॉक्सिंग 50 किलोग्राम कैटेगिरी के राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। उनकी इस जीत से भारतीय खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज़रीन का यह मुकाबला उनके करियर के लिए बेहद अहम था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वे आगे आने वाले मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

निखत ने सर्वसम्मत निर्णय से दर्ज की जीत

जर्मनी की मुक्केबाज ने रिंग में राउंड ऑफ 32 के मुकाबले की शुरुआत में ही फ्रंटफुट पर आकर भारतीय मुक्केबाज निखत को टारगेट बना लिया। पहले राउंड में जर्मन मुक्केबाज ने लगातार हमला किया, लेकिन निखत ने भी जोरदार पंच लगाए। पहले राउंड के अंत में जजों का निर्णय 3:2 से जर्मनी की मुक्केबाज के पक्ष में रहा। एक बार के लिए मुकाबला बेहद कड़ा हो गया। निखत ने दूसरे राउंड की शुरुआत से ही आक्रामकता दिखानी शुरू कर दी। हालांकि, नियमों का उल्लंघन करने के कारण दोनों मुक्केबाजों के एक-एक अंक काटे गए। इसके बावजूद, निखत ने अपने साहस और प्रभावशाली प्रदर्शन के बल पर दूसरे राउंड में सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।

चीनी मुक्केबाज़ वू यू के खिलाफ होगा अगला मुकाबला

अब निखत जरीन का अगला मुकाबला 1 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियन वू यू (Wu Yu) के खिलाफ होगा। यह मुकाबला उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि वू यू एक मजबूत और अनुभवी मुक्केबाज हैं। हालांकि, निखत ने अपनी पिछली जीत से यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह भी बता दें कि निखत जरीन दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्होंने रिंग में कदम रखा है। शनिवार रात को, एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने भी अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जहाँ उन्होंने वियतनाम की वो थी किम आंह (Vo Thi Kim Anh) के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर महिला 54 किलोग्राम श्रेणी के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो