राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

न्यूजीलैंड के ODI स्क्वाड की घोषणा, भारत के खिलाफ खेलेगी तीन मैचों की वनडे सीरीज

New Zealand Women Team: महिला टी-20 विश्वकप 2024 का खिताब जीतने न्यूजीलैंड की टीम अब भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (New Zealand Women Team) में हिस्सा लेगी। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 24 अक्टूबर से अहमदाबाद में...
12:24 PM Oct 22, 2024 IST | Surya Soni

New Zealand Women Team: महिला टी-20 विश्वकप 2024 का खिताब जीतने न्यूजीलैंड की टीम अब भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (New Zealand Women Team) में हिस्सा लेगी। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 24 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इस सीरीज के तीनो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसको लेकर न्यूज़ीलैंड की टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिली है।

पॉली इंगलिस को मिली जगह:

कीवी टीम में पहली बार पॉली इंगलिस को जगह मिली है। बता दें घरेलू क्रिकेट में पॉली इंगलिस बल्लेबाज़ी के साथ अपनी विकेटकीपिंग स्किल से भी चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर चुकी है। ऐसे में भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में वो पहली बार खेलती नज़र आएगी। उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त हुआ है।

ज्यादातर टी-20 विश्वकप टीम के खिलाड़ी शामिल:

बता दें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद न्यूजीलैंड महिला टीम भारत का दौरा करेगी। अब इसके लिए स्क्वाड की घोषणा हो गई है। टीम का कप्तान सोफी डिवाइन को बनाया गया है। इस टीम में ज्यादातर वो ही खिलाड़ी शामिल है जो टी-20 विश्वकप में टीम का हिस्सा रही है। मौली पेनफोल्ड और हन्ना रोव की टीम में वापसी हुई है।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की महिला टीम:

सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
New Zealandnew zealand squadnew zealand vs indianew zealand vs india womens cricketnew zealand womens cricketnew zealand womens cricket squad
Next Article