18 साल की महिला बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, सबसे कम उम्र में जड़ी वनडे मैच में डबल सेंचुरी
Neelam Bhardwaj Cricketer: क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। अब महिला क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय महिला टीम में जल्द ही यह बल्लेबाज़ी खेलती दिखाई दे सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की क्रिकेटर नीलम भारद्वाज (Neelam Bhardwaj Cricketer) की, जिन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में बड़ा इतिहास रच दिया है। बता दें नीलम भारद्वाज लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज़ बन गईं हैं।
सबसे कम उम्र में जड़ी वनडे मैच में डबल सेंचुरी:
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में नीलम भारद्वाज ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। अब उनकी इस पारी को देखकर कहा जा सकता हैं कि वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलती नज़र आ सकती हैं। उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए लिस्ट ए के मैच में नागालैंड के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनकी इस पारी से महिला क्रिकेट में भूचाल आ गया। उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़कर नया अध्याय लिख दिया।
18 साल की महिला बल्लेबाज का बड़ा कारनामा:
बता दें नीलम ने नागालैंड के खिलाफ इस मैच में पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। उन्होंने मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट लगाए। अपनी इस पारी में नीलम ने कुल 29 बॉउंड्री लगाकर ये बड़ी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 137 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 202 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और दो छक्के भी निकले। उनकी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में छाया हुआ हैं।
श्वेता-स्मृति लगा चुकी हैं दोहरा शतक:
भारतीय महिला बल्लेबाज़ों में अब तक सिर्फ तीन ही दोहरे शतक देखने को मिले हैं। नीलम से पहले श्वेता सहरावत ने लिस्ट ए मैच में 242 रनों की पारी खेलकर तहलका मचाया था। जबकि उनसे पहले टीम इंडिया की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ समृति मंधाना ने भी अंडर-19 मैच के दौरान नाबाद 224 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?
.