Bajrang Punia Ban: बजरंग पूनिया को लगा बड़ा झटका, NADA ने लगाया 4 साल का बैन
Bajrang Punia Ban: पहलवान बजरंग पूनिया के फैंस के लिए बुरी खबर है। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया पर चार साल का बैन लग गया है। उन पर ये बैन (Bajrang Punia Ban) नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने लगाया है। बता दें उन्होंने मार्च में आयोजित हुए राष्ट्रीय ट्रायल्स के दौरान अपना डोप सैम्पल नहीं भेजा था। इसके चलते उन्हें अब चार साल के लिए निलंबित कर दिया है।
डोप सैम्पल नहीं देने पर निलंबित:
बता दें बजरंग पूनिया पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में चल रहे थे। इस साल की शुरुआत में NADA ने बजरंग पूनिया को डोप सैम्पल देने को कहा था। लेकिन NADA के आदेश के बाद भी उन्होंने डोप सैम्पल नहीं दिया। ऐसे में इस मामले की पूरी जानकारी NADA ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को दे दी थी। इससे पहले अप्रेल महीने में NADA ने बजरंग को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था। लेकिन अब उनको 4 साल के लिए निलंबित कर दिया है।
अब नहीं ले पाएंगे कॉम्पिटीशन में हिस्सा:
बता दें पिछले भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद से बजरंग पूनिया सुर्ख़ियों में बने हुए थे। लेकिन अब उन पर NADA ने चार साल का बैन लगा दिया है। इसके चलते वो अब किसी भी कॉम्पिटीशन कुश्ती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले उन्होंने हरियाणा चुनाव से पहले बजरंग पूनिया पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस पर बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने सैम्पल देने से कभी सीधे इनकार नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा
.