राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सड़क हादसे में घायल हुए मुशीर खान, पिता के साथ जा रहे थे लखनऊ

Musheer Khan Accident: भारतीय टीम के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान का भयानक सड़क हादसा हो गया है। मुशीर खान खुद भी एक उभरते सितारे...
12:26 PM Sep 28, 2024 IST | Surya Soni

Musheer Khan Accident: भारतीय टीम के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान का भयानक सड़क हादसा हो गया है। मुशीर खान खुद भी एक उभरते सितारे हैं। हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाज़ी से जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि लखनऊ जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मुशीर खान को गर्दन में चोट लगी हैं।

ईरानी कप में लेना था हिस्सा:

बता दें मुशीर खान ईरानी कप में हिस्सा लेने लखनऊ जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में मुशीर खान को चोट लगी हैं। एक मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक अब ईरानी कप में मुशीर खान हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही उनका रणजी में खेलना भी अब संदेह लग रहा है। मुशीर को गर्दन में चोटें आई हैं जिसकी वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय उनके पिता भी कार में ही मौजूद थे।

कार कौन चला रहा था..?

बता दें फिलहाल इस रोड एक्सीडेंट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मुशीर के साथ उनके पिता भी कार में मौजूद थे, उनको कितनी चोट लगी है, इसकी भी जानकारी नहीं पाई है। जबकि अब तक ये भी पता नहीं चला है कि हादसे के समय कार को कौन चला रहा था..? ये स्थिति कुछ देर बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। बता दें मुशीर खान के बड़े भाई सरफ़राज़ खान टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में चुने गए थे। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला।

मुशीर ने दिलीप ट्रॉफी में दिखाया था दम:

दलीप ट्रॉफी में 19 साल के युवा मुशीर खान की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। अपने भाई सरफ़राज़ खान से भी आगे बढ़कर उन्होंने पहले ही मैच में शतक ठोका था। इंडिया B के लिए पहले मैच में मुशीर खान ने 181 रनों की बड़ी पारी खेली। बता दें इससे पहले रणजी में भी वो कमाल की बल्लेबाज़ी कर चुके हैं। इसके अलावा वो गेंदबाज़ी में भी हाथ दिखा चुके हैं। ऐसे में भविष्य में मुशीर खान को टीम इंडिया के लिए बुलावा आ सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ हार से बांग्लादेश को बड़ा नुकसान, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल

Tags :
Indian Cricket TeamMusheer Khanmusheer khan accidentMusheer Khan Accident newsMusheer Khan Accident photoMusheer Khan Accident photosMusheer Khan Accident videomusheer khan cricket statsmusheer khan health updatemusheer khan newsSarfaraz khansarfaraz khan brothersarfaraz khan brother nameTeam India
Next Article