राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज़, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

Most Fours in T20 WC: टी-20 विश्वकप का आगाज रविवार से हो गया है। पहले ही मुकाबले से टी-20 विश्वकप में रिकार्ड्स की झड़ी लग गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं। टीम...
08:21 PM Jun 02, 2024 IST | Surya Soni

Most Fours in T20 WC: टी-20 विश्वकप का आगाज रविवार से हो गया है। पहले ही मुकाबले से टी-20 विश्वकप में रिकार्ड्स की झड़ी लग गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के पास भी इस बार टी-20 क्रिकेट में एक ख़ास रिकॉर्ड (Most Fours in T20 WC) अपने नाम करने का बड़ा मौका होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं टी-20 विश्वकप में सबसे अधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज़ों की। इस लिस्ट में विराट कोहली फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज है। चलिए जानते हैं टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पांच बल्लेबाज़...

महेला जयवर्धने के नाम है ये रिकॉर्ड..

टी-20 विश्वकप में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था। उन्होंने टी-20 विश्वकप में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इसमें से एक रिकॉर्ड सर्वाधिक चौके लगाने का भी शामिल रहा। उन्होंने अपने टी-20 विश्वकप के मैचों में 111 चौके लगाए। इसके लिए जयवर्धने 31 पारियां खेली। पिछले काफी सालों से इस रिकॉर्ड पर उनका कब्जा रहा है। अब इस रिकॉर्ड से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ कोहली कुछ ही कदम दूर हैं। इस विश्वकप के शुरूआती मैचों में विराट इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते है।

8 चौके लगाकर कोहली रचेंगे इतिहास:

टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक चौके के मामले में महेला जयवर्धने के बाद विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज है। विराट कोहली सिर्फ 25 पारियों में 103 चौके लगा चुके हैं। ऐसे में वो जयवर्धने से केवल आठ चौके ही पीछे है। माना जा रहा है कि पहले या दूसरे मुकाबले तक टी-20 का ये बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली अपने नाम कर लेंगे। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की विश्व क्रिकेट में बड़ी फैन फॉलोइंग है। आगामी विश्व कप में भी कोहली सभी की नजरें टिकी होंगी।

सर्वाधिक चौके लगाने वाले पांच बल्लेबाज़:

1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 111 चौके
2. विराट कोहली (भारत) - 103 चौके
3. टी. दिलशान (श्रीलंका) - 101 चौके
4. रोहित शर्मा (भारत) - 91 चौके
5. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 86 चौके

ये भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल की शादी की उड़ी अफवाह, फिर अभिनेत्री ने बताई पूरी सच्चाई

Tags :
cricket hindi newsCRICKET LATEST NEWSCricket NewsMost Fours In T20 World CupMost Sixes In T20 World Cupt20 world cup 2024T20 World Cup FactsT20 World Cup RecordsT20 World Cup Statsvirat kohli
Next Article