सचिन के इस महा रिकॉर्ड से केवल 3 शतक दूर हैं रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा
Most Centuries as Opener: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इस सीरीज में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और अश्विन के निशाने (Most Centuries as Opener) पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के निशाने में सचिन तेंदुलकर का एक महा रिकॉर्ड रहेगा। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए थे। सबसे ज्यादा रनों से लेकर सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड आज भी सचिन के नाम हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड रोहित अपने नाम कर सकते हैं।
केवल 3 शतक दूर हैं रोहित शर्मा:
सचिन के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ने से रोहित शर्मा फिलहाल तीन शतक दूर हैं। जबकि रिकॉर्ड की बराबरी के लिए उन्हें दो शतक की दरकरार हैं। बता दें सचिन ने अपने करियर में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ 45 शतक जड़े थे। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम हैं। लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड से रोहित शर्मा सिर्फ दो शतक पीछे हैं। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बल्लेबाज़ अब तक करियर में 43 शतक लगाए हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में दो शतक लगा पाए तो वो रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
निशाने पर होगा सहवाग का भी ये बड़ा रिकॉर्ड:
भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम हैं। जिन्होंने अपने करियर में 90 छक्के लगाए हैं। अब इस मामले में रोहित शर्मा सहवाग से ज्यादा पीछे नहीं हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 59 मैचों में 84 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा 7 छक्के जड़ने के साथ ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। ऐसे में इस सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।
कैसा रहा हैं रोहित शर्मा का करियर:
अपने क्रिकेट की शुरुआत रोहित शर्मा ने बतौर स्पिन ऑलराउंडर के रूप में की थी। आज दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ बन चुके रोहित शर्मा ने कभी क्रिकेट की शुरुआत सातवें नंबर के बल्लेबाज़ के तौर पर की थी। लेकिन समय पलटा और रोहित शर्मा की मेहनत रंग लाई। आज शायद ही दुनिया में रोहित शर्मा से बड़ा स्ट्राइकर बल्लेबाज़ किसी भी टीम में होगा। रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 159 टी-20, 265 वनडे, और 59 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी-20 में कुल 4231 रन, वनडे में कुल 10866 रन, और टेस्ट में कुल 4137 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें
.