राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mohammed Shami News: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!

Mohammed Shami News: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से क्रिकेट दूर है। गत वर्ष भारत में खेले गए वनडे विश्वकप के बाद से शमी (Mohammed Shami News) ने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला...
07:20 AM Sep 15, 2024 IST | Surya Soni

Mohammed Shami News: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से क्रिकेट दूर है। गत वर्ष भारत में खेले गए वनडे विश्वकप के बाद से शमी (Mohammed Shami News) ने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। मोहम्मद शमी टखने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी भी करवाई थी। शमी टखने की सर्जरी के बाद 100 प्रतिशत फिटनेस के साथ मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।

मोहम्‍मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर:

बता दें चोट के कारण टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। मोहम्‍मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। बता दें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में शमी पहुंचे। उनको बंगाल क्रिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शमी ने कहा कि '' मैंअगले सीजन में बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं। मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने का इंतजार कर रहा हूं।

रणजी मैचों में खेल सकते हैं शमी:

बता दें इस मौके पर शमी ने संबोधित करते हुए कहा कि ''बंगाल क्रिकेट ने जो प्यार और विश्वास जताया उसे में कभी नहीं भूला सकता हूं, मेरा जन्म यूपी में हुआ लेकिन बंगाल से ही मुझे ये पहचान मिली। मैं जो कुछ भी हूं, उसे बनाने के लिए मैं बंगाल की बहुत आभारी हूं। मैं अगले सीजन में बंगाल के लिए रणजी मैचों में खेलना चाहता हूं।'' कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट से अपनी फिटनेस के साथ पुरानी ले को हासिल करना चाहते हैं।

कैसा रहा मोहम्मद शमी का करियर:

टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ के तौर पर मोहम्मद शमी को जाना जाता हैं। कई बड़े टूर्नामेंट में शमी ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। टीम इंडिया के लिए शमी तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 वनडे मैचों में 195 विकेट और 23 टी-20 मुकाबलों में 24 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :
cricket factscricket ruleIndian teammohammed shamimohammed shami fitness updateMohammed Shami InjuryMohammed Shami Injury updateshamishami injuryTeam Indiaइंडियन टीममोहम्मद शमी
Next Article