• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट

Mohammed Shami Comeback: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट के मैदान पर शमी करीब एक साल बाद वापसी करेंगे। हालांकि अभी टीम इंडिया (Mohammed Shami Comeback) में उनको वापसी के लिए...
featured-img

Mohammed Shami Comeback: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट के मैदान पर शमी करीब एक साल बाद वापसी करेंगे। हालांकि अभी टीम इंडिया (Mohammed Shami Comeback) में उनको वापसी के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। शमी आज से रणजी मैच के जरिए अपनी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। अब उनके फैंस चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द भारतीय टीम के लिए भी खेलते नज़र आए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट..?

बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच शुरू हुए रणजी मैच में मोहम्मद शमी खेलते नज़र आएंगे। इस मैच में उनकी फिटनेस का पता चलेगा। इसके बाद बीसीसीआई शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर फैसला कर सकती हैं। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे या तीसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन यह सब उनकी फिटनेस के आधार पर तय होगा।

वनडे ​वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेला कोई मुकाबला:

बता दें मोहम्मद शमी की गिनती टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ों में होती है। साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में के फाइनल में उनको चोट लगी थी। उसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए थे। उनके फैंस चाहते है कि वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाकर टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आएं।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो