• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मोहम्मद शमी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, टीम इंडिया में वापसी के लिए करना होगा इंतज़ार

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शामिल चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं। लेकिन उनको टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर...
featured-img

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शामिल चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं। लेकिन उनको टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं। लेकिन अब इस बात पर पुर तरह स्थिति साफ़ हो गई हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में अब वो सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दमखम दिखाएंगे।

बंगाल टीम में हुए शामिल:

टीम इंडिया से चोट के कारण पिछले काफी से बाहर चल रहे शमी अब घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी की थी। उसके बाद टी-20 फॉर्मेट वाले सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाया। अब टीम इंडिया में फिलहाल वापसी की उम्मीद को नहीं देखते हुए शमी ने बंगाल की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मन बना लिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट के आधार पर मैच होते हैं।

इंडिया में वापसी के लिए करना होगा इंतज़ार:

बता दें मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अब वो भारतीय टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जुड़ सकते हैं। फिलहाल उनकी वापसी की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल सीरीज का तीसरा टेस्ट खेल रहा है। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू होगा।

2023 विश्व कप में खेला था आखिरी मैच:

मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह के बाद टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ है। बुमराह-शमी की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच 2023 विश्व कप में खेला था। उसके बाद चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इस साल फरवरी में उनके टखने की सर्जरी हुई थी।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो