राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मोहम्मद शमी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया!, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे दम

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में एक साल बाद वापसी करने वाले शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। पहले इस बात...
11:02 AM Nov 19, 2024 IST | Surya Soni

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में एक साल बाद वापसी करने वाले शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। पहले इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आखिरी कुछ मैचों में हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन अब उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की अटकलों पर विराम लग गया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे दम:

बता दें मोहम्मद शमी चोट के कारण एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की। अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट मैचों के बाद उनकी टी-20 फिटनेस के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना इस बात का संकेत है कि वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में फिर से हिस्सा बनेंगे। उनके फैंस जल्द उनको भारत के लिए खेलता देखना चाहते हैं।

मोहम्मद शमी की दमदार वापसी:

हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल और मध्य प्रदेश के मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ शमी पर टिकी हुई थी। शमी ने इस मैच में अपनी फिटनेस साबित करते हुए दोनों पारियों में कुल 7 विकेट हासिल किए। शमी ने इस मैच की पहली पारी में चार सफलता हासिल की। जबकि दूसरी पारी में शमी ने तीन विकेट चटकाए। ऐसे में शमी ने बंगाल की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। अब उन्हें बंगाल की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी चुना हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम:

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान, प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
bengalbengal cricket newsCricket Newsmohammed shamiMohammed Shami Injurymohammed shami newsMohammed Shami updateshamiSyed Mushtaq Ali Trophyमोहम्मद शमीशमी
Next Article