• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मनु भाकर ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो इतिहास में अब तक दूसरा भारतीय नहीं कर पाया

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और मेडल मिल गया। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज़ मेडल मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। भारत (Paris...
featured-img

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और मेडल मिल गया। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज़ मेडल मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। भारत (Paris Olympics 2024) के सामने इस मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम सामने थी। पहले प्रयास में पिछड़ने के बाद भारत ने दमदार वापसी करते हुए एक के बाद एक कई राउंड अपने नाम किए। आखिर में 16-10 के अंतर ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह कांस्य पदक जीत लिया। इस जीत के साथ मनु भाकर ने इतिहास रच दिया।

मनु भाकर ने इतिहास रच दिया:

मनु भाकर ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो इतिहास में अब तक दूसरा भारतीय नहीं कर पाया। जी हां, मनु भाकर का यह इस ओलंपिक में दूसरा मेडल हो गया। इससे पहले मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया है। ओलंपिक के इतिहास में मनु भाकर पहली भारतीय बन गई, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं। बता दें इससे पहले साल 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत के लिए दो पदक जीते थे, लेकिन वो ब्रिटिश मूल के एथलीट थे।

सरबजोत सिंह ने भी दिखाया दम:

इस मैच पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी। मनु भाकर पहले ही ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर चुकी थी। लेकिन इस मिक्स्ड गेम में उनको सबरजोत सिंह से भी अच्छे खेल की उम्मीद थी। सरबजोत सिंह ने भी इस मुकाबले में एक-दो राउंड के अलावा सभी में शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ने मिलकर कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराया। सरबजोत का ये पहला ओलंपिक मेडल है। भारत ने आठ प्रयास में बढ़त बनाई, जबकि पांच में उसे पिछड़ना पड़ा।

सुशील कुमार और पीवी सिंधु से आगे निकली मनु भाकर:

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरी बार भारत का झंडा बुलंद किया है। पेरिस ओलंपिक के इतिहास में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत सुशील कुमार और पीवी सिंधु को भी रिकॉर्ड में पछाड़ दिया। सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने देश के लिए ओलंपिक में दो-दो पदक जीते हैं, लेकिन ये मेडल अलग-अलग ओलंपिक खेलों में आए। बता दें मनु से पहले किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते थे।

यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो