राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

LLC 2024: शिखर धवन ने संन्‍यास के बाद मचाया मैदान पर तहलका, ठोकी तूफानी फिफ्टी

LLC 2024: हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शिखर धवन एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका बल्ला अभी भी जमकर रन बरसा रहा...
08:31 AM Sep 24, 2024 IST | Surya Soni

LLC 2024: हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शिखर धवन एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका बल्ला अभी भी जमकर रन बरसा रहा है। बता दें संन्‍यास के बाद धवन ने रिटायर्ड प्‍लेयर्स की लीग में तूफानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में शिखर धवन गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सदर्न सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया।

धवन ने खेली 52 रन की पारी:

बता दें लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोमवार को गुजरात ग्रेट्स और सदर्न सुपरस्टारस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सदर्न सुपरस्टारस ने गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हरा दिया। गुजरात ग्रेट्स के कप्तान शिखर धवन की पारी पर पानी फिर गया। इस मैच में धवन ने 48 गेंदों पर 52 रन बनाए। धवन ने अपनी पारी में 3 चौकों के साथ ही 3 छक्‍के भी लगाए। लेकिन उनकी टीम को इस मैच में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मनन शर्मा की घातक गेंदबाज़ी:

इस मुकाबले में शिखर धवन की टीम के मनन शर्मा की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। मनन ने चार ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर के साथ 17 रन देकर 6 विकेट झटके। मनन ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक समय सदर्न सुपरस्टारस का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 88 रन हो गया था। लेकिन बाद में चतुरंगा डिसिल्वा 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम के सॉरी को 144 रनों तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

Tags :
Gujarat Greatslegends league cricket 2024LLC 2024Manan SharmaSouthern Super StarsSouthern Super Stars vs Gujarat GreatsSreesanth
Next Article