राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

Kane Williamson Records: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson Records) ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया।...
12:31 PM Sep 23, 2024 IST | Surya Soni

Kane Williamson Records: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson Records) ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में केन विलियमसन ने कुल 85 रन बनाए। इसके साथ ही क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज़ बन गए। चलिए जानते हैं इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी...

केन विलियमसन का बड़ा कारनामा:

टीम इंडिया के विराट कोहली से कीवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन की बराबरी की जाती है। हालांकि रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली काफी भारी नज़र आते हैं। लेकिन अपने देश के लिए केन विलियमसन अब सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। विलियमसन ने कई बार कीवी टीम को संकट से निकालकर जीत तक पहुंचाया हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा:

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम में कई बड़े खिलाड़ी हुए हैं। लेकिन रिकॉर्ड के मामले में केन विलियमसन ने सभी को पछाड़ दिया। न्यूज़ीलैंड के लिए विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस टेस्ट मैच में उन्होंने पहले पारी में 55 और दूसरी पारी में 30 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनके नाम क्रिकेट में 359 मैचों में 18213 रन हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया।

श्रीलंका ने जीता पहला टेस्ट मैच:

पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रचिन रविंद्र ने दूसरी पारी में 92 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाया। न्यूज़ीलैंड की इस मैच में 63 रनों से हरा हो गई।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात

Tags :
Cricket Newskane williamsonmost international runs for ross taylornew zealand cricket teamross taylorSri Lanka vs New Zealandteamन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Next Article