केन विलियमसन ने जड़ा 33वां टेस्ट शतक, न्यूज़ीलैंड की कुल बढ़त 450 के पार
Kane Williamson Century: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। हैमिल्टन टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने अपनी बढ़त 450 रनों के पार पहुंचा दी। कीवी टीम की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson Century) ने अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक जड़ा। उनके शतक की बदौलत अब न्यूज़ीलैंड ने मैच पर शिकंजा कस दिया है।
हैमिल्टन में केन विलियमसन का दबदबा कायम:
बता दें न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपने पसंदीदा मैदान पर एक बार फिर शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में विलियमसन ने अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड की धरती पर यह उनके बल्ले से 20वां टेस्ट शतक निकला है। जबकि हैमिल्टन के सेडान पार्क में उन्होंने अपना सातवां शतक पूरा किया। पिछले पांच टेस्ट मैचों से वो इस मैदान पर शतक लगा रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड की कुल बढ़त 450 के पार:
इस मैच की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड 347 रन बनाए थे। दूसरी पारी में तीसरे दिन यह खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 4 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। फिलहाल कीवी टीम के पास इस मैच में 463 रनों की कुल बढ़त हो गई है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके चलते पहली पारी के आधार पर न्यूज़ीलैंड को 204 रनों की बढ़त मिली थी।
तीसरे दिन पहले सेशन में बारिश की खलल:
बता दें तीसरे दिन के शुरुआत में उस समय कीवी टीम की चिंता बढ़ गई थी, जब मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हुआ। पहले सेशन का खेल बारिश के चलते नहीं हो पाया। लेकिन इसके बाद मौसम साफ़ हुआ। अब कीवी टीम के पास तीसरे दिन के दो सेशन और चौथा और पांचवां दिन बचा हुआ है। देखना होगा कि न्यूज़ीलैंड की टीम कितने स्कोर का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखती है।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी