• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

श्रीलंका का ये बल्लेबाज़ तोड़ रहा टेस्ट के बड़े-बड़े रिकॉर्ड, सिर्फ 7 मैचों में ठोके चार शतक

Kamindu Mendis Test Record: श्रीलंका की टीम में एक ऐसे बल्लेबाज़ की एंट्री हुई जो टेस्ट मैचों में तहलका मचा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis Test Record)...
featured-img

Kamindu Mendis Test Record: श्रीलंका की टीम में एक ऐसे बल्लेबाज़ की एंट्री हुई जो टेस्ट मैचों में तहलका मचा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis Test Record) की। श्रीलंका की टीम में शामिल कामिंदु मेंडिस ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया। अब तक यह उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक हो गया हैं। ख़ास बात यह हैं कि कामिंदु मेंडिस ने अब तक सिर्फ सात ही टेस्ट मैच खेले हैं। इतनी काम टेस्ट पारियों में मेंडिस ने चौथा शतक जड़कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।

सिर्फ 7 मैचों में ठोके चार शतक:

श्रीलंका का ये धाकड़ बल्लेबाज़ लगातार बड़ी पारियां खेल रहा है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेंडिस ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। अब घरेलू सरजमीं पर कामिंदु मेंडिस कि शानदार फॉर्म देखने को मिल रही है। कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 114 रन की पारी खेली। कामिंदु मेंडिस ने शतक लगाकार श्रीलंका की टीम को संकट से बाहर निकाला।

कामिंदु मेंडिस ने जड़ा दमदार शतक:

श्रीलंका के लिए इस समय युवा बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस लगातार रन बना रहे हैं। अपने करियर के पहले सात टेस्ट मैचों में वो अब तक चार शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शतक जड़ा था। बता दें इस पारी में मेंडिस ने 145 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद वो 114 रनों के स्कोर पर एजाज़ पटेल का शिकार बन गए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक हो गया हैं।

305 रनों पर सिमटी श्रीलंका की पारी:

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 305 रन बना पाई। श्रीलंका के लिए इस मैच में कामिंदु मेंडिस की शतकीय पारी के अलावा इस मैच श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस ने 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से विलियम ओरूर्के ने पांच विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो