कगिसो रबाडा ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने
Kagiso Rabada Records: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले ही दिन बैकफुट पर नज़र आ रही है। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 106 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस टेस्ट मैच में अफ्रीका के गेंदबाज़ों (Kagiso Rabada Records) की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने इस टेस्ट मैच में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
कगिसो रबाडा की गिनती दुनिया के टॉप तेज़ गेंदबाज़ों में होती है। रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट हासिल करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन और वकार यूनिस जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों का रिकॉर्ड टूट गया। कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका की ओर से छठे गेंदबाज बने हैं। यह गेंदों के लिहाज से किसी भी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सबसे तेज 300 विकेट हो गए हैं।
वकार यूनिस के नाम था ये रिकॉर्ड:
बता दें कगिसो रबाडा से पहले गेंदों के लिहाज से किसी भी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सबसे तेज 300 विकेट वकार यूनिस के नाम था। वकार यूनिस ने 12,602 गेंदों पर अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। जबकि रबाडा ने 11,817 गेंदों पर टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए। इस लिस्ट में उनके हमवतन डेल स्टेन का नाम शामिल है। डेल स्टेन 12,605 गेंदों में 300 विकेट हासिल किए थे।
अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने दिखाया दम:
ढाका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को 106 रन पर ही समेट दिया। अफ्रीका की तरफ से इस मैच में कागिसो रबाडा, विआन मुल्डेर और केशव महाराज ने तीन-तीन सफलता हासिल की। जबकि एक विकेट डीन पिडेट को मिला।
ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया
.