• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट कार्यकाल बढ़ाया

Afghanistan Cricket Team: पिछले कई सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अफ़ग़ान टीम ने कई बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। इस टीम (Afghanistan Cricket Team) के प्रदर्शन के पीछे मुख्य कोच जोनाथन...
featured-img

Afghanistan Cricket Team: पिछले कई सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अफ़ग़ान टीम ने कई बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। इस टीम (Afghanistan Cricket Team) के प्रदर्शन के पीछे मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का भी ख़ास योगदान रहा है। अब इसको देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट कार्यकाल बढ़ा दिया है। जोनाथन ट्रॉट अफगानिस्तान के साल 2025 के आखिर तक मुख्य कोच बने रहेंगे।

जोनाथन ट्रॉट कार्यकाल बढ़ाया:

जोनाथन ट्रॉट के कार्यकाल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन काफी सुधार हुआ है। उन्हें यह जिम्मेदारी साल 2022 में मिली थी। जो साल 2024 में अब समाप्त होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट से बातचीत करते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया है। उनके कोच बनने के बाद अफगानिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत काफी बढ़ गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया क्वालीफाई:

बता दें अफगानिस्तान ने अपने पिछले 34 वनडे मैच में से 14 में जीत हासिल की। हाल ही में विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई किया है। ऐसे में मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में अपना जलवा दिखाएगी।

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ टी-20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला टी20: 11 दिसंबर (हरारे)
दूसरा टी20: 13 दिसंबर (हरारे)
तीसरा टी20: 14 दिसंबर (हरारे)

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो