राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ ये खिलाड़ी बना इटली की टी-20 टीम का कप्तान, वजह कर देगी हैरान

Joe Burns Italy: क्रिकेट जगत में कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपना देश छोड़कर दूसरे देश के लिए खेला हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं इटली (Joe Burns...
10:12 AM Dec 05, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

Joe Burns Italy: क्रिकेट जगत में कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपना देश छोड़कर दूसरे देश के लिए खेला हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं इटली (Joe Burns Italy) के नए टी-20 कप्तान की। हाल ही में इटली ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए हैं। अब इटली क्रिकेट को ऑस्ट्रेलिया का एक स्टार खिलाड़ी मिल गया है।

जो बर्न्स को मिली जिम्मेदारी:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले जो बर्न्स ने अपने देश से नाता तोड़ लिया है। अब इटली के लिए क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का साथ छोड़कर इटली की टीम को ज्वाइन कर लिया। अब उन्हें इटली ने अपना नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही बर्न्स के ऊपर अब इटली की टीम को क्वालीफायर्स में पहुंचाने का जिम्मा रहेगा।

2014 से 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले:

जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेला है। लेकिन वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया छोड़ इटली जाकर बस गए थे। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी घरेलू टीम क्वींसलैंड से भी नाता तोड़ लिया है। बर्न्स के ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की बात करें तो उन्होंने साल 2014 से लेकर 2020 तक कई मैच में हिस्सा लिया। आखिरी बार वो ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2020 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेले थे।

भाई की मौत से लगा सदमा:

बता दें जो बर्न्स के भाई डोमिनिक इटली के लिए ही खेलते थे। कुछ समय पहले उनका निधन हो गया। अपने भाई के निधन से जो बर्न्स को गहरा सदमा लगा। अब वो अपने भाई के सपने को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ इटली की टीम से जुड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: WI vs BAN: नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी, 146 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज

Tags :
Italy cricket teamJoe BurnsJoe Burns Australia to ItalyJoe Burns Italy captainJoe Burns Italy cricket teamWhy did Joe Burns move to Italy