राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

46 साल में टेस्ट क्रिकेट का सबसे शानदार स्पैल, 5 रन पर देकर लिए 4 विकेट

Jayden Seales Records: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले पहले दिन बारिश...
01:58 PM Dec 02, 2024 IST | Surya Soni

Jayden Seales Records: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले पहले दिन बारिश की खलल देखने को मिली। लेकिन दूसरे दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला। बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 154 रनों पर सिमट गई। तेज गेंदबाज जायडेन सील्स (Jayden Seales Records) की कहर बरपाती गेंदों के आगे बांग्लादेश का मिडिल ऑर्डर धराशाही हो गया।

46 साल टेस्ट क्रिकेट का सबसे शानदार स्पैल:

इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ जायडेन सील्स करिश्माई गेंदबाज़ी की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पिछले 46 साल में सबसे बेहतरीन स्पैल डाला। इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों पर वो कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। साल 1978 के बाद जायडेन सील्स ने अब तक का सबसे शानदार स्पैल डाला।

उमेश यादव का तोड़ा रिकॉर्ड:

बता दें जायडेन सील्स से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे इकोनॉमी स्पैल टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने डाला था। वेस्टइंडीज के इस स्टार गेंदबाज़ ने पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 मेडन फेंके और 5 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 0.31 की रही। जबकि इससे पहले उमेश यादव साल 2015 में अफ्रीका के खिलाफ 21 ओवर में 16 मेडन फेंके थे और 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उनका इकॉनमी 0.42 का रहा था।

वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी:

पहले टेस्ट में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। बांग्लादेश की पहली पारी 154 रनों समेट कर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल

Tags :
Best economy rate in TestJayden SealesJayden Seales RecordsJayden Seales test RecordsWest Indies vs BangladeshWI vs BANजायडेन सील्सटेस्ट में बेस्ट इकॉनमी रेटवेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश
Next Article