शमी और उमेश को पछाड़ बुमराह ने गाबा में रचा इतिहास, हासिल की ख़ास उपलब्धि
Jasprit Bumrah Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच में खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन टेस्ट (Jasprit Bumrah Records) के दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की। हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाज़ सिर्फ तीन ही विकेट हासिल कर पाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के बल्ले के पास से गेंद कई बार विकेटकीपर के हाथों में गई। लेकिन किस्मत से कंगारू बल्लेबाज़ों के बल्ले का किनारा नहीं लगने उनको नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
बुमराह ने शमी और उमेश को पछाड़ा:
इस मैच के पहले दिन सिर्फ 13 ओवर के खेल के बाद अचानक तेज़ बारिश होने लग गई थी। जिससे आगे का खेल रद्द करना पड़ा। लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में भारत के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने दो बड़े विकेट हासिल करते हुए ख़ास उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। अब गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही बुमराह ने मोहम्मद शमी और उमेश यादव को पछाड़ बड़ा रिकॉर्ड बना लिया।
बुमराह ने गाबा में रचा इतिहास:
टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बड़ा कारनामा कर दिखाया। ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 60 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस इस मैच में 59-59 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी और उमेश यादव को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम हैं। टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 108 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़:
1. कपिल देव - (108)
2. रविचंद्रन अश्विन - (71)
3. जसप्रीत बुमराह - (63)
4. अनिल कुंबले - (60)
5. मोहम्मद शमी (59)
6. उमेश यादव (59)
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?
.