राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पर्थ टेस्ट से पहले भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है

Jasprit Bumrah PC: जिस टेस्ट सीरीज का करोड़ों क्रिकेट फैंस को इंतज़ार हैं उसकी शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में...
03:36 PM Nov 21, 2024 IST | Surya Soni

Jasprit Bumrah PC: जिस टेस्ट सीरीज का करोड़ों क्रिकेट फैंस को इंतज़ार हैं उसकी शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। जहां एक तरफ भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Jasprit Bumrah PC) में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम दो हार बार ट्रॉफी हारने का बदला लेगी।

जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस:

अब पर्थ टेस्ट मैच से एक दिन पहले यानी आज टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान बुमराह का बड़ा बयान सामना आया है। जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है। बुमराह ने इस दौरान कहा कि टीम इंड‍िया पर हाल में न्यूजीलैंड से हारने का कोई बोझ नहीं है। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया कि प्लेइंग 11 को लेकर बुमराह ने कहा कि ''टीम टॉस के समय ही प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेगी और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जाएगा।’'

मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है: बुमराह

बता दें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। इस सीरीज में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा भी जसप्रीत बुमराह के पास रहेगा। ऐसे में गेंदबाज़ी के साथ उनको टीम को जीताने की रणनीति भी बनानी पड़ेगी। अपनी कप्तानी को लेकर बुमराह ने कहा कि यह सम्मान की बात है। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है।''

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
asprit BumrahIND vs AUS 1st TestIND Vs Aus Perth Test 2024India Vs australia Perth TestJasprit Bumrah conferenceJasprit Bumrah Press conference
Next Article