जसप्रीत बुमराह के लिए पूर्व इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा चौंकाने वाला बयान, कहीं ये बात...
Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे। भारत ने 16 साल के बाद पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का ही सबसे बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने पर्थ की पिच आग उगलती गेंदों से कंगारू बल्लेबाज़ों को चित किया। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम किए। अब बुमराह को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व इंग्लिश गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान:
बता दें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। इस कड़ी में अब एक नाम और जुड़ गया है। जी हां, इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फिन ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। एक स्पोर्ट्स चैनल पर अपने साथी एलिस्टेयर कुक के साथ बात करते हुए फिन ने जसप्रीत बुमराह के पर्थ टेस्ट में प्रदर्शन की काफी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि ''उस मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन जीत की असली कहानी जसप्रीत बुमराह ने ही अपनी गेंदबाज़ी से लिखी।
उनके जैसी गेंदबाजी क्या मजाक है: फिन
बता दें फिन खुद एक तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं, ऐसे में वो तेज़ गेंदबाज़ी के बारे में काफी कुछ जानते हैं। उन्होंने कुक के साथ बातचीत में कहा कि ''बुमराह की गेंदबाज़ी देखकर कभी-कभी लगता है उनके जैसी गेंदबाजी क्या मजाक है, कोई भी बल्लेबाज़ी यही सोचता है कि मुझे उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरना है।”
वास्तव में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं: स्टीवन फिन
इसके साथ फिन ने उनके पर्थ टेस्ट के प्रदर्शन पर नज़र डालते हुए कहा कि ''किसी भी टीम के लिए पर्थ में जीतना बहुत बड़ी बात है। भारत ने कितनी आसानी से ऑस्ट्रेलिया को उनके सबसे पसंदीदा मैदान पर हरा दिया। मुझे लगता है कि वह वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। भारत ने पर्थ में बहुत बहादुरी के साथ प्रदर्शन किया है।”
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल
.