चैंपियंस ट्राॅफी से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता संशय
Jasprit Bumrah injury: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में सिर्फ अब एक महीना का समय शेष रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है। टीम इंडिया के चयन से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्राॅफी में उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।
भारत को लग सकता है बड़ा झटका:
बता दें टीम इंडिया के तेज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। अगर बुमराह की चोट ठीक होती है तो फिर वो ग्रुप स्टेज के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच के दौरान उनको चोट लग गई थी। उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी भी नहीं की।
जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता संशय:
चैंपियंस ट्राॅफी से पहले बुमराह के फैंस की चिंता बढ़ गई है। उनकी चैंपियंस ट्राॅफी में उपलब्धता पर संशय दिखाई देने लग गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि उनकी चोट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला:
जसप्रीत बुमराह इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में उनको शानदार प्रदर्शन बदौलत आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को बुमराह ने काफी परेशान किया था। उन्होंने इस सीरीज के पांच मैचों में कुल 32 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन