राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, कोच जेसन गिलेस्पी ने दिया अपने पद से इस्तीफा

Jason Gillespie Resign: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा (Jason Gillespie Resign) दे दिया है। अभी उनका कार्यकाल काफी समय के लिए बचा...
08:40 AM Dec 13, 2024 IST | Surya Soni

Jason Gillespie Resign: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा (Jason Gillespie Resign) दे दिया है। अभी उनका कार्यकाल काफी समय के लिए बचा था। लेकिन उनकी पीसीबी के साथ किसी बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसके चलते उन्होंने अचानक अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी। इससे पाकिस्तान को टीम को बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका:

जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। गिलेस्पी को अपनी बात रखने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई रूचि नहीं ली तो उन्होंने कोच के पद से इस्तीफा सौंप दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल अफ्रीका के दौरे पर है, ऐसे में उसे अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने आकिब जावेद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।

पीसीबी के फैसलों से नाखुश थे गिलेस्पी:

बता दें गिलेस्पी को इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया था। उसके बाद किर्स्टन ने वनडे कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने व्हाइट बॉल गेंद में भी यह जिम्मेदारी निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने गिलेस्पी के सहायक कोच टिम नीलसन के अनुबंध को बढ़ाने से मना कर दिया था। इससे नाराज़ होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

7 महीने के भीतर छोड़ा पद:

बता दें पाकिस्तान क्रिकेट के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे गिलेस्पी का कार्यकाल अगले साल तक था। लेकिन उन्होंने सिर्फ सात महीने में भी इस्तीफा दे दिया। जेसन गिलेस्पी को 2 साल के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। इससे पहले भी पीसीबी से मनमुटाव के चलते गैरी कर्स्टन ने अपना पद छोड़ा था।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

Tags :
Cricket News In HindiJason GillespieJason Gillespie NEWSJason Gillespie PAKISTANJason Gillespie ResignJason Gillespie Resign NEWSJason Gillespie Resign REASONpakistan test teamPCB
Next Article