सोशल मीडिया पर ईशान किशन का पोस्ट वायरल, लिखा- अभी काम खत्म नहीं हुआ है!
Ishan Kishan Instagram Post: पिछले काफी समय से टीम इंडिया से ईशान किशन बाहर चल रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम में भी ईशान किशन (Ishan Kishan Instagram Post) को जगह नहीं मिली। ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके टीम से बाहर होने पर कई तरह की चर्चाएं सुनने को मिली थी। लेकिन अब उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस हैरान रह गए।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया पोस्ट:
बता दें ईशान किशन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीर शेयर की। जिसमें वो गेंद को हिट करते दिखाई रहे हैं। लेकिन इस पोस्ट में फोटो से ज्यादा सुर्खियां उसका कैप्शन बटोर रहा हैं। इस पोस्ट में किशन ने कैप्शन में लिखा, ‘Unfinished Business’, यानी अभी काम खत्म नहीं हुआ है। इसका मतलब साफ़ हैं कि जब तक किशन टीम इंडिया में वापसी नहीं कर लेते तब तक वो रुकने वाले नहीं है।
टी-20 सीरीज में मिल सकता है मौका:
बता दें ईशान किशन को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन उनकी ये उम्मीद टेस्ट टीम में पूरी नहीं हो पाई। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को मौका दिया। पंत की वापसी के बाद से ईशान किशन को टीम में मौका नहीं मिल पा रहा हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन का सेलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज के लिए हो सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 साल से जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया पाक
.