राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IRE vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, जानें मैच का हाल...

IRE vs SA: अफ़ग़निस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में जीत दर्ज की। इस मैच में आयरलैंड (IRE vs SA) के बल्लेबाज़ों ने अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते...
09:11 AM Sep 28, 2024 IST | Surya Soni

IRE vs SA: अफ़ग़निस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में जीत दर्ज की। इस मैच में आयरलैंड (IRE vs SA) के बल्लेबाज़ों ने अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ों ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले मैच में अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई।

कर्टिस कैम्फर की तूफानी बल्लेबाज़ी:

आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने अबू धाबी में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की। आयरलैंड के लिए इस मैच में कर्टिस कैम्फर की तूफानी बल्लेबाज़ी को मिली। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बना दिए। इस पारी में उनके नाम छह चौके और एक छक्का भी रहा। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद आयरलैंड को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

रिकेल्टन और हेंड्रिक्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़:

इस मैच में अफ्रीका के सामने 172 रनों का लक्ष्य था। पहले ही ओवर से रयान रिकेल्टन और रीज हेंड्रिक्स की जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। आयरलैंड के गेंदबाज़ों को दोनों ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इस मैच में जहां रिकेल्टन ने 76 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, हेंड्रिक्स 51 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

पैट्रिक क्रूगर की शानदार गेंदबाज़ी:

इस मुकाबले में एक समय आयरलैंड की टीम 200 रनों के स्कोर की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी। लेकिन उसी समय कप्तान ने पैट्रिक क्रूगर को गेंद सौंपी। जिसके बाद पैट्रिक क्रूगर की शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आयरलैंड को 171 रनों पर रोक दिया। उन्होंने अपने स्पेल के चार ओवर में 27 रन खर्च कर चार विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क को इतना धोया कि इतिहास के पन्नों छप गया उनका नाम

Tags :
IRE vs SAIRE vs SA 1st T20IIRE vs SA Matchsouth Africa beat Ireland
Next Article