राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IPL Mega Auction: राइट टू मैच का नियम आया वापस, टीमें छह खिलाड़ी कर सकती हैं रिटेन

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले (IPL Mega Auction) लिए गए। इसमें राइट टू मैच कार्ड का नियम, खिलाड़ी रिटेन और...
09:17 AM Sep 29, 2024 IST | Surya Soni

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले (IPL Mega Auction) लिए गए। इसमें राइट टू मैच कार्ड का नियम, खिलाड़ी रिटेन और इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। बता दें अगले साल आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। जिसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग ये मीटिंग हुई। चलिए जानते हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी...

टीमें छह खिलाड़ी कर सकती हैं रिटेन:

बता दें इस मीटिंग में हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम पांच खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला लिया गया है। जबकि एक खिलाड़ी राइट टू मैच कार्ड के नियम के तहत शामिल किया जा सकता है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी इस बार छह खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 75 करोड़ रुपये पर्स से खर्च करने होंगे। पिछली बार से इस बार 20 करोड़ रुपये की राशि अधिक रखने की अनुमति मिलेगी।

राइट टू मैच कार्ड का नियम क्या हैं..?

बता दें आईपीएल में एक बार फिर नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड का नियम लागु किया गया। इस नियम के कोई फ्रेंचाइजी जब अपने खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है तो उसका नाम नीलामी आ जाएगा। जहां उसको दूसरी फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर खरीद लिया तो फिर जिस फ्रेंचाइजी के लिए वो पिछले सीजन में खेले वो राइट टू मैच कार्ड के नियम उस राशि में खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

अनकैप्ड प्लेयर करना होगा शामिल:

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया कि छह रिटेन खिलाड़ियों में से एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल करना होगा। भारतीय अनकैप्ड प्लेयर वो खिलाड़ी हैं, या तो वो टीम इंडिया के लिए पहले कभी खेला नहीं या फिर वो क्रिकेट को पांच साल पहले अलविदा कहा चुका है। सीएसके ने धोनी को टीम में बरकरार रखने के लिए ये नियम काफी कारगर साबित होगा।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह

Tags :
Impact Player ruleIPL 2025 retentionIPL 2025 retention LawIPL 2025 retentions ruleIPL mega auctionRight to Match
Next Article