IPL Auction 2025: तीन सबसे महंगे खिलाड़ी, जिनकी मेगा ऑक्शन में लगी लॉटरी
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई। आईपीएल नीलामी में उन पर जमकर पैसा बरसा है। आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) के पहले दिन जिन खिलाड़ियों की लॉटरी लगी उनमें सबसे ऊपर ऋषभ पंत रहे। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। चलिए नज़र डालते हैं आईपीएल 2025 के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में...
1. 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत:
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत की बल्ले-बल्ले हो गई। हाल ही में उनको दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था, उसके बाद पंत की लॉटरी लग गई। रविवार को हुई नीलामी में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत ने कोहली, धोनी, पंड्या और सूर्यकुमार जैसे तमाम बड़े नामों को पछाड़ दिया।
2. श्रेयस अय्यर को भी बड़ा फायदा:
आईपीएल ऑक्शन में पंत से पहले श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। लेकिन कुछ ही देर में पंत ने अय्यर को पछाड़ ये टैग अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में जमकर होड़ मची रही। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारते हुए श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। इस तरह आईपीएल 2025 के अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने गए।
3. वेंकटेश अय्यर की लगी लॉटरी:
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने ख़रीदा। आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत पर वापस खरीद लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को भारी भरकम राशि खर्च करके टीम में शामिल किया।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा