• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सारे रिकॉर्ड टूट गए। इस बार नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। आईपीएल (IPL Auction 2025) के सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत...
featured-img

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सारे रिकॉर्ड टूट गए। इस बार नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। आईपीएल (IPL Auction 2025) के सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के नाम हो गया है। ऋषभ पंत पर लखनऊ ने जमकर पैसा बरसाया। ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनके बाद आईपीएल के इस ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया।

ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी:

बता दें आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। फिलहाल पंत टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा बने हुए हैं। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया अब जीत की दहलीज पर खड़ी है।

दिल्ली की कोशिश गई नाकाम:

बता दें पंत को खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ मच गई थी। लखनऊ, आरसीबी, पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जमकर बोली लगी। आखिरकार पंत लखनऊ की टीम में शामिल हुए। दिली कैपिटल्स की टीम ने उनको रिलीज करके शायद बड़ा नुकसान कर लिया। हालांकि इस नीलामी में दिल्ली उनको RTM नियम के तहत शामिल करना चाह रही थी, लेकिन अंत में लखनऊ की टीम उनकी राशि बढ़ा दी।

मिचेल मार्श को लखनऊ ने ख़रीदा:

आईपीएल नीलामी में सभी टीमों की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर भी टिकी रही। मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और धाकड़ बल्लेबाज़ को आईपीएल में खरीददार मिल गया। पंत के अलावा लखनऊ ने अपनी टीम में मिचेल मार्श को शामिल किया। बता दें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अब वो ऋषभ पंत के साथ आईपीएल खेलते नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा, भारत जीत से 7 विकेट दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो