• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आईपीएल के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं जोश बटलर का नाम, लिखा ये भावुक संदेश

IPL 2025 Jos Buttler: हाल ही में सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें धोनी से लेकर कोहली तक के नाम शामिल रहे। लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम इस...
featured-img

IPL 2025 Jos Buttler: हाल ही में सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें धोनी से लेकर कोहली तक के नाम शामिल रहे। लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में नहीं होना थोड़ा हैरान करने वाला नज़र आया। एक और और नाम जो इस लिस्ट में नहीं था वो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोश बटलर (IPL 2025 Jos Buttler) का भी शामिल है। बटलर ने आईपीएल में काफी रन बनाए हैं। लेकिन उनको राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया हैं।

2018 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे बटलर:

बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वो पिछले छह साल से आईपीएल में राजस्थान के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने इस धाकड़ खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने का फैसला किया हैं। ऐसे में अब जोश बटलर की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई हैं। उन्होंने आईपीएल को लेकर एक पोस्ट किया हैं। उसमें बटलर ने एक इमोशनल मैसेज लिखा हैं।

बटलर ने लिखा ये भावुक संदेश:

बता दें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बटलर ने लिखा कि ''राजस्थान रॉयल्स से जुड़े सभी लोगों को शुक्रिया। 2018 में मेरे क्रिकेटिंग करियर के सबसे बेहतरीन साल की शुरुआत हुई। पिछले 6 सालों में मेरे लिए सबसे राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ना सबसे ख़ास पल था। यह मेरा क्रिकेट करियर का सबसे महत्वपूर्ण पल रहा हैं, इसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद... और भी बहुत कुछ लिखा जा सकता था, लेकिन इसे यहीं छोड़ देते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन सूची:

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप सिंह का नाम शामिल है। जोस बटलर को इस सूची में जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो