राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IPL 2024: जो 21 सालों के टी-20 इतिहास में कभी नहीं हुआ, वो कारनामा पंजाब किंग्स ने कर दिखाया

02:08 PM Apr 27, 2024 IST | Surya Soni

IPL 2024: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। हर दिन क्रिकेट में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला जारी रहता है। लेकिन कई ऐसे अकल्पनीय रिकॉर्ड होते हैं जिनको टूटने या बनाने में दशकों लग जाते हैं। शुक्रवार को आईपीएल में पंजाब और केकेआर के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जी हां, पंजाब किंग्स (IPL 2024) ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरी टीम नहीं कर पाई। केकेआर के खिलाफ हुए मैच में पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए 262 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

21 सालों के टी-20 इतिहास में कभी नहीं...

बता दें टी-20 क्रिकेट की शुरुआत दो दशक पहले साल 2003 में हुई थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को फैंस ने काफी पसंद किया। करीब 21 साल के टी-20 क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूट गए। लेकिन सबसे अधिक रन चेज का स्कोर शुक्रवार को पंजाब किंग्स के नाम हो गया। बता दें आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में केकेआर का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। इतना बड़ा लक्ष्य टी-20 क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

बेयरस्टो के तूफ़ान में उड़ी केकेआर:

इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ों ने अपने होम ग्राउंड पर धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जब दूसरी पारी में पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो किसी ने अंदाज़ा भी नहीं लगाया होगा कि मैच का परिणाम पंजाब के हक़ में चला जाएगा। लेकिन पंजाब के बल्लेबाज़ों ने ईडन गार्डन के मैदान पर तहलका मचा दिया। बेयरस्टो ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। बेयरस्टो 45 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया।

आईपीएल को मिला नया स्टार शशांक सिंह:

बता दें इस मैच में भले ही बेयरस्टो ने एक छोर से जमकर रन बनाए, लेकिन इतने बड़े लक्ष्य को पाने के लिए दोनों छोर से तूफानी बल्लेबाज़ी की जरुरत थी। ऐसे में पहले तो प्रभसिमरण सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया। उसके बाद फिर शशांक सिंह ने छक्कों की बारिश कर दी। केकेआर के गेंदबाज़ों के पास इसका कोई तोड़ नहीं था। शशांक ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ छक्के जड़ दिए। शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से केकेआर को धूल चटाई।

टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज:

बता दें पंजाब किंग्स ने जो कारनामा केकेआर के खिलाफ किया, वो इससे पहले टी-20 इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। इस मैच में पंजाब ने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था। पिछले साल अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रनों का लक्ष्य 7 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल किया था। लेकिन अब इस रिकॉर्ड पर पंजाब किंग्स का कब्जा हो गया है।

Tags :
biggest run chase of ipl historyipl 2024ipl hindi newsipl latest newsjonny bairstow ipl 2024jonny bairstow ipl centurykkr vs pbks ipl 2024 highlightskolkata knight riders vs punjab kingsPunjab Kings ipl recordsPunjab Kings newsकोलकाता नाइटराइडर्स vs पंजाब किंग्सजॉनी बेयरस्टो आईपीएल सेंचुरी
Next Article