INDW vs WIW 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मृति मंधाना के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें...
INDW vs WIW 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरूवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों (INDW vs WIW 3rd T20) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह निर्णायक मैच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड रहेगा।
भारत और वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 आज:
इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरूवार यानी आज खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने 49 रनों के बड़े मार्जिन से जीत हासिल की। जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मेहमान टीम ने बाजी मारी थी।
स्मृति मंधाना के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड:
बता दें इस सीरीज में टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड रहेगा। स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन सकती है। स्मृति मंधाना टी20 में अब तक 29 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। उनके अलावा न्यूज़ीलैंड की सूजी बेटस ने भी इतनी ही बार टी20 में अब तक 50 प्लस स्कोर बनाया है। ऐसे में आज अगर मंधाना 50 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रहती है तो ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
सीरीज 1-1 से बराबरी पर:
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 के दो मैच हो चुके हैं। इसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक रहेगा। इसमें जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा