INDW vs WIW: वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी-20 मुकाबला, सीरीज 1-1 से बराबर की
INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) की बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को नौ विकेट से हराया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। बता दें इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 26 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी-20 मुकाबला:
भारतीय टीम ने पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज टीम के सामने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ों ने इस टारगेट को बौना साबित कर दिया। वेस्टइंडीज ने इस मैच में एक विकेट खोकर 26 गेंद शेष रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया।
हेली मैथ्यूज की तूफानी बल्लेबाज़ी:
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने इस मैच में जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 85 रन रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके जड़े। मैथ्यूज के अलावा किआना जोसेफ ने 38 रन और शमैन कैंपबेल ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।
सीरीज 1-1 से बराबर की:
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 के दो मैच हो चुके हैं। इसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक रहेगा। इसमें जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा