• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

INDW vs WIW 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 आज, जानें ख़ास जानकारी...

INDW vs WIW 2nd T20: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज (INDW vs WIW 2nd T20) में भारतीय टीम ने पहले मैच में बड़ी जीत...
featured-img

INDW vs WIW 2nd T20: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज (INDW vs WIW 2nd T20) में भारतीय टीम ने पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। आज भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना रखी है। ऐसे में आज भारत की टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

भारत की नज़र सीरीज जीत पर:

बता दें भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर सकती है। टीम इंडिया के पास सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त है। ऐसे में दूसरे मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। जबकि दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में वापसी करने के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

बता दें दोनों ही टीमों के बीच जब भी टी-20 मुकाबला होता है तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच यह मैच मंगलवार शाम 7:00 बजे से नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण Sports18 1 चैनल पर किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग का JioCinema ऐप पर आनंद उठाया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, एस सजीवन, रेणुका सिंह, राधा यादव, तितास साधू, साइमा ठाकोर

वेस्टइंडीज: हीली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शैमीन कैंपबेले (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहैरेक, शबिका गजनबी, शमिलिया कॉनेल, जैदा जेम्स

ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो