महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत, पाकिस्तान को दी 6 विकेट से मात
INDW vs PAKW T20: महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने दमदार वापसी की है। पहले मैच में कीवी टीम के खिलाफ भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अपने दूसरे मुकाबले (INDW vs PAKW T20) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य था। जिसको टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में शेफाली वर्मा ने जहां 32 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाज़ी में अरुंधती रेड्डी ने 3 विकेट हासिल किए।
भारत को मिली 6 विकेट से जीत:
इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी रन बनाने के लिए काफी परेशानी में दिखाई दी। पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र निदा दार ने 28 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाई। भारत के आगे इस मैच में पाकिस्तान की छह बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। टीम इंडिया ने छह विकेट से इस मैच में पाकिस्तान को हराया।
भारतीय गेंदबाज़ों का जीत में बड़ा योगदान:
टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने जीत में ख़ास योगदान दिया। भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट अरुंधति रेड्डी ने लिए। अरुंधति ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा श्रियंका पाटिल ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए दो बड़ी सफलता हासिल की। भारतीय गेंदबाज़ों की किफायती गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम 105 रन ही बना पाई।
शेफाली और हरमनप्रीत ने दिलाई जीत:
पाकिस्तानी महिला टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के इस टारगेट को टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने इस मैच में 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 29 रनों की पारी खेली। जेमिमा ने इस मैच में 23 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला
.