• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला

INDW vs NZW: टीम इंडिया को महिला टी-20 विश्वकप के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाजों (INDW vs NZW) ने 160 रन बना दिए। इसके...
featured-img

INDW vs NZW: टीम इंडिया को महिला टी-20 विश्वकप के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाजों (INDW vs NZW) ने 160 रन बना दिए। इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इस मैच में कीवी टीम ने 58 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप की बेहद निराशाजनक शुरुआत रही।

पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया:

इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज़ों के बाद बल्लेबाज़ों का भी फ्लॉप शो दिखाई दिया। कीवी बल्लेबाज़ों ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी। इस मैच में कीवी टीम के लिए ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 160 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके जड़े। जबकि टीम इंडिया 102 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

फील्डिंग में नहीं दिखा दम:

इस मैच में टीम इंडिया का क्षेत्ररक्षण भी काफी लचर देखने को मिला। पहले ही ओवर से भारतीय टीम की फील्डिंग में कुछ दम नहीं दिखा। ऋचा घोष और रेणुका सिंह ने आसान कैच छोड़कर कीवी बल्लेबाज़ों को क्रीज पर टिकने का मौका दिया। इसके अलावा कीवी बल्लेबाज़ों ने एक-एक रन की जगह दो रनों में कई बार तब्दील किया।

बल्लेबाज़ी ने सारी लुटिया ही डुबो दी:

इस मैच में टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने यह लक्ष्य इतना भी बड़ा नहीं था। लेकिन दूसरे ही ओवर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो 19वें ओवर तक लगातार जारी रहा। किसी भी बल्लेबाज़ ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी नहीं की। इस तरह भारतीय टीम केवल 102 रनों पर पवेलियन लौट गई।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो