Friday, April 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

INDW vs NZW: भारत-न्‍यूजीलैंड मैच के दौरान हुआ रन आउट पर विवाद, चौथे अंपायर ने डेड बॉल करार दी

INDW vs NZW: महिला विश्वकप के दूसरे दिन टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों से जीत दर्ज की। जबकि टीम इंडिया (INDW vs...
featured-img

INDW vs NZW: महिला विश्वकप के दूसरे दिन टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला खेला गया। इस मैच में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों से जीत दर्ज की। जबकि टीम इंडिया (INDW vs NZW) के खिलाड़ियों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन इस मैच में एक विवादित मूमेंट भी देखने को मिला। बता दें न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाज को रन आउट होने के बावजूद भी नॉट आउट करार दिया गया।

मैच के दौरान हुआ रन आउट पर विवाद:

न्यूज़ीलैंड की अमेलिया केर को इस मैच में चौथे अंपायर ने जीवनदान दे दिया। बता दें अमेलिया केर रन आउट हो गई थी, लेकिन फिर मैच में चौथे अंपायर की एंट्री हुई। अमेलिया केर के रन आउट ना दिए जाने से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गुस्से में नज़र आई। काफी देर तक चौथे अंपायर और भारतीय कप्तान में बहस हुई। मैच के दौरान हुए इस विवादित मूवमेंट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

चौथे अंपायर ने डेड बॉल करार दी:

बता दें न्यूज़ीलैंड की पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर अमेलिया केर ने एक रन लिया और दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। लेकिन चौथे अंपायर ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए इसे डेड बॉल करार दिया। इस फैसले के बाद भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए। लेकिन आईसीसी के नियम के तहत इसे चौथे अंपायर ने डेड बॉल करार दी।

अंपायर ने ओवर समाप्ती की घोषणा कर दी थी:

बता दें जब अमेलिया केर दूसरा रन ले रही थी, अंपायर ने ओवर समाप्ती की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा अंपायर ने गेंदबाज़ दीप्ती शर्मा को कैप भी सौंप दी थी। उसके बाद अमेलिया केर और सोफी डिवाइन रन लेने दौड़े थे। ऑन फील्‍ड अंपायर ने बॉल को डेड करार कर ओवर समाप्‍त कर दिया था।

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो