राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs SL ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, जानिए वजह...

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। भारतीय फैंस इसको...
09:57 PM Aug 02, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। भारतीय फैंस इसको लेकर हैरान थे आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी क्यों बांध रखी थी। बता दें भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर शोक पर जताते हुए श्रीलंका के खिलाफ अपने एकदिवसीय मैच के दौरान काली पट्टी बांधी।

अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर जताया शोक:

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उनकी याद में मैच के दौरान काली पट्टी बांधी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें कई मौकों पर गायकवाड़ के साथ बातचीत करने का मौका मिला।

लम्बे समय से चल रहे थे बीमार:

पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ की हालत नाजुक बनी हुई थी। लंबे वक्त से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। बता दें वो इलाज के के लिए लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल भी गए थे, लेकिन उसके बाद हालत में सुधार नहीं होने के चलते वो बड़ौदा लौट आए जहां स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

कुछ ऐसा रहा उनका क्रिकेट करियर:

अंशुमान गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में उन्होंने बड़ौदा के लिए 206 मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1,985 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ 201 रनों की पारी उनकी सबसे यादगार पारी रही। उनके पिता से उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली थी, क्योंकि वो खुद भी भारत के लिए खेल चुके थे।

ये भी पढ़ें: IND vs SL ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भारत के लिए इसलिए काफी अहम..? जानिए

Tags :
anshuman gaekwadanshuman gaekwad deathIndian Cricket Teamteam india wear black armbandstribute to anshuman gaekwad
Next Article