राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

India vs Sri lanka: अंपायरों की गलती से टाई रहा भारत-श्रीलंका मुकाबला!, जानें पूरा माजरा

India vs Sri lanka: क्रिकेट के मैच के दौरान खिलाड़ी एक गलती से टीम मैच हार जाती है। लेकिन भारत और श्रीलंका की बीच हुई सीरीज में अंपायरों की गलती से मैच टाई (India vs Sri lanka) हो गया। ये...
03:29 PM Aug 15, 2024 IST | Surya Soni

India vs Sri lanka: क्रिकेट के मैच के दौरान खिलाड़ी एक गलती से टीम मैच हार जाती है। लेकिन भारत और श्रीलंका की बीच हुई सीरीज में अंपायरों की गलती से मैच टाई (India vs Sri lanka) हो गया। ये जानकर आप हैरान रह गए होंगे, लेकिन वास्तव में अब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। उसके बाद टाई-ब्रेकर के रूप में सुपर ओवर करवाया जाना था। लेकिन अंपायर और मैच रेफरी को इसकी जानकारी नहीं थी।

वनडे मैचों में टाई के बाद का नियम..

बता दें आईसीसी के नियम के तहत अगर कोई वनडे मुकाबला टाई रहता है तो उस स्थिति में मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर करवाया जाता है। लेकिन इस मैच के दौरान अंपायर जो विल्सन, रवीन्द्र विमलासिरी, मैच रेफरी रंजन मदुगाले, टीवी अंपायर ने बड़ी गलती करते हुए बिना सुपर ओवर के मुकाबला टाई घोषित कर दिया। अब चारों ने अपनी गलती मानते हुए इस बात का खुलासा किया है। इस सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

वनडे क्रिकेट में नया नियम:

बता दें आईसीसी नियम के तहत पहले वनडे मैच का स्कोर बराबर रहने पर टाई करार दिया जाता था। लेकिन अब नियम में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब मैच का परिणाम टाई रहने पर टाई-ब्रेकर के रूप में सुपर ओवर करवाया जाता है। अंपायर की एक गलती के चलते भारत और श्रीलंका का मैच टाई पर ही खत्म करना पड़ा।

27 साल बाद श्रीलंका ने जीती सीरीज:

इस सीरीज में श्रीलंका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। 27 साल बाद यह मौका आया जब श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया है। इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। होजबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने 32 रनों से जीत दर्ज की। तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया को 110 रनों के बड़े अंतर से हार मिली थी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :
Cricket NewsIND vs SLIND vs SL ODI Seriesind vs sl seriesind vs sl tieindia tour of sri lanka 2024India vs Sri Lankaindia vs sri lanka tie match
Next Article