Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भारत की साउथ कोरिया से होगी भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जानकारियां
Asian Champions Trophy: चीन में चल रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। ग्रुप स्टेज के लगातार पांच मैचों में जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को भारत की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के सेमीफाइनल में साउथ कोरिया से भिड़ंत होगी। बता दें ग्रुप मैच में भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 के अंतर से हराया था। ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है।
भारत की साउथ कोरिया से होगी भिड़त:
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक में बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई थी। ऐसे में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में ख़िताब की सबसे प्रबल दावेदार भारत को ही माना जा रहा है। आज होने वाले इस मैच में टीम को एक बार फिर अपने कप्तान हरमनप्रीत से काफी उम्मीद हैं। बता दें टूर्नामेंट में अब तक भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 5 गोल किए हैं। वहीं टीम की तरफ से 14 फील्ड गोल भी किए गए हैं।
पाकिस्तान को बुरी तरह हराया:
सेमीफाइनल मैच से पहले भारत ने अपना आखिरी ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से मात दी। पाकिस्तान की हॉकी टीम को एक बार फिर भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा। पिछले आठ साल से हार का ये सिलसिला जारी है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2016 में दक्षिण एशियन गेम्स में हराया था। उसके बाद से पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है।
कैसे देखें इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट:
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच भारत की साउथ कोरिया से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी। भारत में इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं इस ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 साल से जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया पाक