Asian Champions Trophy 2024: भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल में 4-1 से हराया, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
Asian Champions Trophy 2024: भारतीय हॉकी टीम से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का दबदबा एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy 2024) में भी देखने को मिला हैं। सोमवार को हुए एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम खिताब पर कब्जा करेगी।
कोरिया को सेमीफाइनल में 4-1 से हराया:
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रही हैं। सेमीफाइनल में उसके सामने साउथ कोरिया कहीं भी मुकाबले में दिखाई नहीं दी। कप्तान हरमनप्रीत के दो गोल की मदद से भारत ने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया। अब भारत की नज़र फाइनल में चीन को हराकर खिताब को पांचवीं बार अपने नाम करने पर रहेगी। बता दें भारतीय टीम ने इससे पहले एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी को सर्वाधिक 4 बार अपने नाम किया हैं।
कप्तान हरमनप्रीत ने रचा इतिहास:
यह मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत के लिए बेहद ख़ास रहा। इस मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Singh Records) ने दो गोल करते हुए इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम अब कुल 201 गोल हो चुके हैं। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि ओवरऑल उनका स्थान 11वां हो गया है।
टूर्नामेंट में अजेय हैं भारतीय टीम:
भारतीय टीम का इस बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक का सफर यादगार रहा है। पहले ग्रुप स्टेज मैचों में लगातार पांच जीत दर्ज की। उसके बाद सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को हराया। इसके साथ यह भारत की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी लगातार छठी जीत हो गई। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने धमाकेदार एंट्री की। सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी पहले क्वार्टर से ही कोरिया की टीम पर हावी हो गए।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें