3 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये मिस्ट्री गेंदबाज, चहल नहीं बना पाए जगह...
IND vs BAN T20 series: भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसको लेकर बीसीसीआई ने शनिवार देर रात अपनी 15 सदस्यीय टीम (IND vs BAN T20 series) की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद नए कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम इंडिया में करीब तीन साल बाद मिस्ट्री गेंदबाज गेंदबाज़ की वापसी हुई है।
3 साल बाद टीम में लौटा मिस्ट्री गेंदबाज:
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में कई खिलाडी घरेलू प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह बनाने की उम्मीद लगाए बैठे थे। इसमें किस्मत ने मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का साथ दिया। आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को अब टीम इंडिया में तीन साल बाद फिर जगह मिली है। उन्होंने अपना आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए साल 2021 में विश्वकप के दौरान स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था।
युजवेंद्र चहल नहीं बना पाए जगह...
इस टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और वाशिगटन सुन्दर को जगह मिली है। इस टी-20 टीम की घोषणा के साथ युजवेंद्र चहल को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश काउंटी में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूजी चहल को टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाया और उनके फैंस को निराशा हाथ लगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
.