हांगकांग सिक्सेस में भारत की लगातार तीसरी हार, इंग्लैंड ने 15 रन से जीता मैच
Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा है। हांगकांग सिक्सेस के पहले दिन टीम इंडिया (Hong Kong Sixes) को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम को यूएई ने बड़ा झटका दिया। यूएई ने दूसरे मैच में भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जबकि तीसरे मैच में भारत को इंग्लैंड की टीम से 15 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
रवि बोपारा ने जड़े एक ओवर छह छक्के:
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह भारत की हांगकांग सिक्सेस में लगातार तीसरी हार हो गई। इस मैच में इंग्लैंड के लिए रवि बोपारा ने धमाकेदार बल्लेबाज़ों करते हुए 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। इस दौरान बोपारा ने भारत के कप्तान रॉबिन उथप्पा के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया।
कैसा रहा मैच का हाल:
भारत ने लगतार दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जीत की पूरी कोशिश की, लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट नुकसान पर 120 रन बना दिए। इसके जवाब में टीम इंडिया 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। इस तरह इस मैच में इंग्लैंड ने 15 रनों से जीत दर्ज की।
भारत की यह लगातार तीसरी हार:
हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया की कमान रॉबिन उथप्पा संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद यूएई से एक रन से हार हुई। अब इंग्लैंड ने भारत को 15 रनों से मैच हरा दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी