कप्तान रोहित शर्मा के फैसले टीम इंडिया को पड़ेंगे भारी..? बांग्लादेश को मिलेगा फायदा!
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी (IND vs BAN 2nd Test) का फैसला किया। रोहित शर्मा के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि कानपुर टेस्ट में पिच चौथी पारी में स्पिनर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो जाती है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम में तीन स्पिनर है, जो टीम इंडिया के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।
रोहित शर्मा के फैसले टीम इंडिया को पड़ेंगे भारी..?
कानपुर की पिच काली मिट्टी से बनी हुई हैं। यहां टेस्ट के पहले दिन के बाद धीरे-धीरे पिच काफी धीमी हो जाती है। स्पिनर्स की गेंद इस पिच पार काफी घुमाव लेती है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाज़ी के फैसले से हर कोई हैरान रह गया। इसके अलावा इस टेस्ट मैच में बारिश का भी साया बना हुआ है। ऐसे में परिणाम निकलने के पांच दिन का पूरा समय नहीं मिलेगा। फिलहाल पहले ही दिन बारिश के चलते मैच रोका गया है।
कुलदीप को नहीं किया गया शामिल:
इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का एक और फैसला काफी हैरान करने वाला रहा। इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल करने की चर्चा चल रही थी। होम ग्राउंड होने के साथ स्पिन पिच पर उनका टीम में होना काफी जरुरी नज़र आ रहा था। लेकिन रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में बिना कोई बदलाव किए टीम को उतारा। अब रोहित शर्मा इस मैच में अश्विन और जडेजा के सहारे जीत की उम्मीद लगाएंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी