INDW vs WIW: भारतीय महिला टीम की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 49 रनों से हराया
INDW vs WIW: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 0-3 से वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की। भारत और वेस्टइंडीज (INDW vs WIW) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया की जेमिमा रोड्रिगेज ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रनों की पारी खेली।
भारतीय महिला टीम की शानदार जीत:
तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। भारत के लिए इस पारी में ओपनर स्मृति मंधाना ने 33 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी खेली। जबकि जेमिमा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 35 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 195 रनों तक पहुंचा दिया।
तितास साधु की घातक गेंदबाज़ी:
बता दें वेस्टइंडीज के सामने इस मैच में जीत के लिए 196 रनों का विशाल लक्ष्य था। लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ तितास साधु की घातक गेंदबाज़ी के आगे वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी और यह मैच 49 रन से हार गई। भारत के लिए तितास साधु ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी