IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला
IND W vs SL W: महिला टी-20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम ने पहले मैच में हार के बाद दमदार वापसी करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले (IND W vs SL W) में टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को 82 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया की रन रेट में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। अब भारतीय टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला।
श्रीलंका को 82 रन से हराया:
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए महिला टी-20 विश्वकप 2024 का अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाया। बता दें भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 90 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
हरमनप्रीत कौर ने जड़ा नाबाद अर्धशतक:
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ों ने धमाका कर दिया। ओपनर जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाज़ी की। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा। हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 27 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए।
अरुंधति रेड्डी और आशा सोभना की शानदार गेंदबाज़ी:
टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की टीम इतने बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई। भारत के लिए इस मैच में अरुंधति रेड्डी और आशा सोभना की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में 3-3 सफलता हासिल की। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में 90 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: टीम इंडिया को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट...? जानें अंक तालिका का पूरा गणित...
.